Biharबड़ी खबर ।

गोपालगंज में खुदकुशी करने के लिए चार बेटियों के साथ तालाब में कूद गई मां, तीन के शव बरामद

एक दिल दहलाने वाली घटना तब सामने आई जब एक महिला ने अपने चार बेटियों के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इस घटना में तीन बच्चियों की मौत हो गई है. हालांकि  स्थानीय लोगों की मदद से महिला और एक बेटी को बचा लिया गया है. दो बेटियों के शव शुक्रवार रात में ही निकाल लिए गए थे, आज सुबह काफी खोजबीन के बाद तीसरी बेटी का भी शव बरामद कर लिया गया. घटना कटेया के कवलही गांव की है.

खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली आरोपी महिला का नाम नूरजहां खातून है. वह कटेया के कवलही निवासी असलम अंसारी की पत्नी है. बताया जाता है कि परिवारिक कलह को लेकर महिला ने अपने चार बेटियों के साथ तालाब में कूद कर खुदकुशी की कोशिश की. मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला और एक बेटी का इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही कटेया थानाध्यक्ष और सीओ मौके पर पहुंच गए. मामले की छानबीन की जा रही है.अभी पुलिस आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. कटेया पुलिस के मुताबिक इलाज के दौरान महिला फरार हो गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिन तीन शवों को बरामद किया गया है उसे गोपालगंज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा कि घटना के पीछे की असल वजह क्या है.

Related Articles

Back to top button