गया में JDU खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अनिश कुमार और उसके 2 सहयोगियों को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने अनिश कुमार के बिहारी रेस्टोरेंट (मेडिकल थाना क्षेत्र के काजीचक गांव) पर देर रात छापेमारी की। पुलिस अनिश और उसके सहियोंगियों के पास के दो कट्टा और 7 कारतूस बरामद की। प्रशिक्षु DSP राजेश ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला था। इसपर निर्माण के लिए पुलिस ने रोक लगा दिया था। सोमवार देर रात अनिश कुमार और उसके सहयोगियों द्वारा जमीन पर निर्माण करवाए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद वहां छापेमारी की गई तो पुलिस ने अनिश और उसके दो सहयोगियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफतार कर लिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना है कि पकड़ा गया मुख्य आरोपित अनिश कुमार मानपुर इलाके के संपन्न घराने से ताल्लुक रखता है। उसके परिवार की राजनीति व प्रशासनिक गलियारे में गहरी पैठ मानी जाती है। अनिश ने जिस इलाके में रेस्टोरेंट उसने खोल रखा है। उसी इलाके में उसने जमीन भी खरीद रखी है। इसी जमीन पर दूसरा पक्ष भी दावा करता आ रहा है, जिस कारण जमीन विवादित हो गई। कुछ दिन पहले अनीश अपने सहयोगियों के साथ इसी जमीन पर पर बाउंड्री दिलवाने में जुटा था। इस पर दूसरे पक्ष ने पुलिस के समक्ष आपत्ति जताई तो पुलिस ने बीते दिनों काम रुकवा दिया। पुलिस द्वारा काम रुकवाए जाने के बावजूद सोमवार अनिश रात में बाउंड्री देने का काम करवा रहा था। अनिश के पक्ष के लोगों का कहना था कि काम रुकवाए जाने के बाबत पुलिस की ओर से कोई लिखित में आदेश नहीं दिए गए थे। इस वजह से बाउंड्री का काम करवाया जा रहा था। इस बात को लेकर पुलिस व अनिश के पक्ष के लोगों के बीच बहस भी हुई थी। पुलिस दूसरे पक्ष के दवाब में काम कर रही है।