पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला में एक महिला पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में डूब गई। मृतक की पहचान नयाटोला निवासी सुनील कुमार की पत्नी संयोगा देवी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील का गंगा किनारे घर और बथान है। आज सुबह संयोगा देवी नदी किनारे जानवर की देखभाल करने गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर पड़ी। नदी में तेज धार होने के कारण वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। घटनास्थल पर मौजूद उसकी बेटी के रोने-चिल्लाने पर आस-पास के लोग पहुंच गए और स्थानीय नाविकों को बुलाकर संयोगा को खोजने में जुट गए।
घटना की सूचना पर खुसरूपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानु और अंचलाधकारी संजीव कुमार सिंह दल-बल के साथ गंगा किनारे पहुंचे और रेसक्यू में जुट गए। घटना के संबंध में अंचलाधकारी ने बताया कि डूबी महिला की खोज के लिए SDRF की टीम को बुलाया जा रहा है। गंगा किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। अभी तक SDRF की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है। स्थानीय नाविकों के सहयोग से परिजन महिला की तलाश में जुटे हैं।