Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

कुशवाहा के सामने आपस में भिडे़ जदयू कार्यकर्ता, जदयू के रोहतास जिलाध्यक्ष के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे

जनता दल यूनाईटेड (JDU) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार यात्रा पर निकले हैं। उनके इस दो दिवसीय दौरे का उद्देश्य पार्टी के संगठन को मजबूत करना है, लेकिन कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को ही रंग में भंग पड़ गया, जब वह बिक्रमगंज पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां जदयू कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही बिक्रमगंज में बने नए पार्टी दफ्तर के स्थान को लेकर भी विरोध किया। ऐसे में पार्टी के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करने आए उपेंद्र कुशवाहा ने बात को संभालते हुए नारेबाजी करने वालों को डांटा और मना किया कि वे किसी कार्यकर्ता के खिलाफ भी इस तरह की नारेबाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, नारेबाजी के विषय में नागेंद्र चंद्रवंशी ने इसे विरोधियों का साजिश बताया और बिक्रमगंज के स्थानीय राजनीति से प्रेरित बताया।

ज्ञात हो कि नागेंद्र चंद्रवंशी लंबे समय से रोहतास जिला से जदयू के जिलाध्यक्ष हैं। वे गत विधानसभा चुनाव में पार्टी के नोखा से उम्मीदवार भी थे, परंतु चुनाव हार गए। चुनाव लड़ते समय उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था, लेकिन चुनाव हारने के बाद उन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष बना दिया गया। गुरुवार को डेहरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि 5 साल खूंटा ठोंक कर नीतीश सरकार चलेगी।​​ उन्होंने यह जवाब विपक्ष के लोगों को दिया है, जो दावा कर रहे हैं कि 5 साल बिहार में नीतीश सरकार नहीं चल पाएगी। कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग ख्वाब देख रहे हैं कि 5 साल पूरे होने के बाद नीतीश सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी तो उनका सपना, सपना ही रह जाएगा। आने वाले समय में भी बिहार में लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार ही रहेगी।

Related Articles

Back to top button