
The India Top, Desk : आपने पुष्पा मूवी जरूर देखा होगा अगर देखा होगा तो वो डायलॉग भी याद होगा वही डायलॉग आज ईशान किशन पर फिट बैठता है की बिहारी सुनकर कमजोर समझ लिए थे क्या हम बिहारी है पुरे क्रिकेट पर राज करेंगे ! अब थोड़ा खबर जान लीजिये अगर आप क्रिकेट देखते है और अपने बिहार से प्यार करते तो आपके लिए अच्छी खबर है !आईपीएल का आगाज हो गया है और आज से खिलाड़ियों की नीलामी परिक्रिया शुरू भी हो गई है , सभी टीम यह प्रयास कर रही है की उसके साथ अच्छे खिलाडी आये। जो की अच्छे प्रदर्शन करे और उनको टीम को जिताये इसी कर्म में आज बिहार के लाल की बोली लग रही थी और सभी टीम चाहती थी की वह बिहार का लाल उनके टीम से खेले क्युकी यह लाल पिच पर उतरता है तो विकेट के आगे Adam Gilchrist और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की खुबिया इस लड़के में नजर आती है इस लिए सभी चाहते है की उनसे टीम से शुरुआत हुई २ करोड़ से और जाते जाते १५ करोड़ २५ लाख में बिक गया और इसे खरीदने वाले टीम का नाम मुंबई इंडियंस जिन्होंने आज ये सोच लिया था की जाहे जो ही कीमत देनी पड़ेगी वो कीमत देकर ईशान किशन को खरीदेंगे और अंततः वही हुआ ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने अपने टीम मे शामिल कर लिया और अब ईशान किशन मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलेंगे
बिहार के ईशान किशन मौजूदा आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा है. इतना ही नहीं वे पिछले सीजन में भी मुंबई का हिस्सा बना थे. हालांकि टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. लेकिन उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 7 गुना से अधिक महंगे बिके थें. अब मुंबई के अलावा दूसरी सभी टीमों ने ईशान पर बढ़-चढ़ कर बोली लगाई गई हैं. खास बात तो यह है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने IPL के इतिहास में ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ से अधिक बोली लगाई है.