
THE INDIA TOP सेंट्रल डेस्क : ओलंपिक्स में जैवलिन थ्रो इवेंट मेडलिस्ट रह चुके नीरज चोपरा का एक और सपना पूरा हुआ है | उन्होंने शनिवार सुबह 10 बजे के करीब टवीट कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की |
वह अपने माता-पिता को फ्लाइट में बिठा कर हवाई यात्रा के लिए ले गए | नीरज ने टवीट कर फोटो भी शेयर की और ख़ुशी ज़ाहिर की | उन्होंने ने अपने टवीटर पर लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया | मैं सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेश आभारी रहूँगा |