भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सेंटर फॉरवर्ड और मौजूदा सहायक कोच शिवेंद्र सिंह का मानना है कि यह टीम दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है और तोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार होगी शिवेंद्र ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि हमारा ध्यान रफ्तार, पैनापन, कौशल और फिटनेस पर है ताकि तोक्यो में पहुंचने पर टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की मैदान पर पोजिशन के अनुसार ही अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं । स्ट्राइकर ‘डी ’ के भीतर के प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं ।उन्होंने कहा कि मुझे इन खिलाड़ियों की काबिलियत पर भरोसा है और मुझे यकीन है कि यह दुनिया की सबसे फिट टीमों में से एक है। हम ओलंपिक में पदक के प्रबल दावेदार होंगे ।