विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने कहा है कि कोविड-19 की चुनौतियों को देखते हुए ओलंपिक के लिये फुटबॉल टीम में 22 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है लेकिन किसी एक मैच के लिये केवल 18 खिलाड़ी ही उपलब्ध रह सकते हैं।ओलंपिक के लिये इससे पहले फुटबॉल टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता था जबकि चार वैकल्पिक खिलाड़ियों को रखा जाता है। इन खिलाड़ियों का उपयोग किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर किया जाता था। एक बार एक खिलाड़ी बाहर होने पर वापसी नहीं कर सकता था।नये बदलाव का मतलब है कि तोक्यो ओलंपिक में कुल 22 खिलाड़ी चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। यह बदलाव कोरोना वायरस के कारण टीमों के सामने आने वाली चुनौतियों को देखते हुए किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close