इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीज़न यानी आईपीएल 2021 एक बार फिर शुरू होने वाला है. दरअसल, आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना की एंट्री होने की वजह से इस लीग को बीच में ही रोक दिया गया था. लेकिन अब 19 सितंबर से एक बार फिर यह लीग शुरू होने जा रही है.बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 14वें सीज़न के बचे हुए 31 मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.