टोक्यो ओलिंपिक 2021 से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू का मेडल गोल्ड में बदल सकता है। दरअसल पहले नंबर पर रही चीनी एथलीट होउ जिहूई का डोप टेस्ट किया जा रहा है। एंटी डोपिंग एजेंसी को उनके सैंपल-A में संदेह मिलने के बाद सैंपल-B टेस्टिंग के लिए बुलाया गया है।चीनी एथलिट होउ जिहूई आज अपने देश लौटने वाली थीं, लेकिन उन्हें रुकने को गया है। किसी भी समय उनका टोपिंग टेस्ट हो सकता है। ओलंपिक्स के इतिहास में ऐसा पहले भी हो चुका है जब डोपिंग में फेल होने पर खिलाड़ी का पदक छिन लिया गया और दूसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को दे दिया गया है।वेटलफिटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि अभी इंटरनेशनल ओलिपिंक कमेटी (IOC) की ओर से इस बारे में बताया नहीं गया है। सुनने में आया है कि गोल्ड जीतने वाली चीन की होउ A-सैंपल में संदेह होने की वजह उन्हें B-सैंपल के लिए बुलाया गया है। अगर चीनी खिलाड़ी का B-सैंपल पॉजिटिव होता है, तब IOC और टोक्यो आयोजन समिति की ओर से इसकी घोषणा की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close