बॉक्सिंग में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद एमसी मैरीकॉम ने हर्नांडिज गार्सिया के खिलाफ राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतकर टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. अपना आखिरी ओलंपिक खेल रही मैरीकॉम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था. लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैरीकॉम जीत हासिल करने में कामयाब रही और अगले राउंड में जगह बना ली.मैरीकॉम ने हर्नांडिज गार्सिया को इस मुक़ाबले के दौरान अटैक करने का ज्यादा मौका नहीं दिया. शुरुआत में मैरीकॉम दूरी बनाकर खेलती रही और पहले राउंड से ही मैरीकॉम को इस का फायदा मिलता हुआ दिखाई दिया. मैरीकॉम ने पहले दो राउंड में अपनी ऊर्जा को बचाकर रखा और तीसरे राउंड में आते ही गार्सिया पर अपने मुक्कों के जोरदार प्रहार करने शुरू कर दिए. अपने पंचों के दम पर मैरीकॉम ने पदक की राह में एक कदम और बढ़ा दिया है.
Related Articles
Check Also
Close