भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार रात 8 बजे से होना था, लेकिन क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही भारत और श्रीलंका की टीमें आइसोलेशन में चली गई हैं. अगर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव रही, तो यह मैच कल हो सकता है. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. भारत ने पहले टी20 मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज पर बढ़त बना ली थी, लेकिन अब इस सीरीज पर खतरा मंडरा रहा है.