भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को लेकर कई ताजा अपडेट्स जारी किए हैं. इसमें खिलाड़ियो की मौजूदा स्थिति का जिक्र है. इसके मुताबिक ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और वह दौरे से बाहर हो गए हैं. वहीं जल्द सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में टीम इंडिया से जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने दाहिने हाथ की बॉलिंग फिंगर में एक इंजेक्शन लिया था. हालांकि, उनकी रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगेगा और वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.