SPECIAL STORY

जाने दूसरे चरण के जातीय जनगणना में क्या- क्या पूछा जायेगा…

PATNA ; राज्य में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी। इससे संबंधित विभाग विधिवत अधिसूचना जल्द जारी करेगा। इस बार की गणना में सभी सूचीबद्ध जातियों की मौजूदा संख्या पता करने के अलावा किसी नई जाति के बारे में भी जानकारी एकत्र करना है। ताकि इस सर्वेक्षण कार्य के दौरान यह पता चल सके कि क्या राज्य में अब तक ऐसी कोई जाति मौजूद है, जो अब तक सरकारी सूची में शामिल होने से छूट गई है। चंपारण और सासाराम इलाकों से कुछ जातियों के नाम सामने आये थे, जिन्हें लेकर विवाद हुआ था और यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि ये कौन-सी श्रेणी में आती हैं।

जातीय जनगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस जाति की मौजूदा संख्या कितनी है। साथ ही इनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का भी आंकलन सही तरीके से हो सकेगा। अगर गणना के दौरान किसी नई जाति का नाम सामने आता है, तो इसके बाद यह देखा जाएगा कि इसे किस श्रेणी में रखा जाए। इसमें यह भी सूक्ष्मता से अध्ययन किया जाएगा कि यह नई जाति वर्तमान में मौजूद किसी जाति की उप-जाति तो नहीं है। गौरतलब है कि जाति का कोड या क्रम संख्या हिन्दी वर्णमाला के हिसाब से तय किया गया है।

अगर पशु पालते हैं, तो वह भी बताना होगा

अगर कोई पशु पाले हुए हैं, तो इसकी जानकारी भी बतानी होगी। इसके अतिरिक्त जाति, धर्म, घर-जमीन, शैक्षणिक योग्यता, शिक्षा, आय, पारिवारिक स्थिति, सदस्यों की संख्या, अगर परिवार का कोई सदस्य बाहर रहते हैं तो कहां एवं कितने समय से रहते हैं, क्या परिवार का कोई सदस्य पलायन कर गया जैसी अन्य सभी जानकारियां शामिल हैं। धर्म, आय, आर्थिक स्थिति जैसी जानकारियों के लिए कॉलम बना होगा, जिस पर टिक लगाना होगा।

यह भी पढ़े : बांका जिले का प्राकृतिक स्वरूप अदभुत: पशु पक्षियों के नाम से कई गाँव का नाम..

नई जाति का पता लगाने के लिए ही जाति गणना के फॉर्म में जातियों की पहले से सूचीबद्ध संख्या से एक संख्या अधिक यानी 215 को बतौर कोड के तौर पर कॉलम में लिखने का प्रावधान किया गया है। अगर कोई नई जाति सामने आती है, तो जाति वाले कॉलम के सामने प्रगणक 215 लिखकर उस जाति का नाम लिखेंगे। अगर कोई नई जाति नहीं है, तो जाति का नाम और सूची में जिस क्रम संख्या पर यह जाति मौजूद है, उसका क्रम के साथ नाम लिखा जाएगा। जाति वाले कॉलम में जाति का नाम भरने पर उसके सामने जाति का क्रमांक संख्या कोड दर्ज हो जायेगा। जब सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से दूसरे चरण की गणना से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी, तो इसके साथ ही सभी 214 जातियों की सूची भी समेकित तौर पर प्रकाशित करने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button