SPECIAL STORY

भाजपा शासित प्रदेश भी उपद्रवियों से अछुता नहीं..

DESK: गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा रैली में कहा कि बिहार में जंगलराज हैं लेकिन भाजपा शासित प्रदेश में किसी प्रकार के असामाजिक तत्त्व नहीं हैं. लेकिन दुर्भाग्य कि बात है केंद्र सरकार के द्वारा ही जारी किया गया NCRB द्वारा प्रेषित हर वर्ष की डेटा इस बात को झुठला देती है.

गुजरात दंगा :-
27 फ़रवरी 2002 को गुजरात में स्थित गोधरा शहर में एक कारसेवको से भरी रेलगाड़ी में मुस्लिम समुदाय द्वारा आग लगाने से 90 यात्री मारे गए जिनमें अधिकांश लोग हिन्दू समाज से थे। इस घटना का इलज़ाम मुख्य रूप से मुस्लमानों पर लगाया गया जिसके नतीजा में गुजरात में 2002 के दंगे हुए।
इस दंगे में असल रूप से मोदी और शाह ही सरकार चला रहे थे, इसलिए अमित शाह को तो इस प्रकार के बयान से बचना चाहिए

गुजरात दंगे के कारण मोदी को कई देशों ने बैन कर दिया था
अटल जी नाराज थे और उन्होंने ने नरेन्द्र मोदी को राजधर्म का पालन करने की नशीहत दी आडवाणी ने कहा, ‘‘तब मैंने कहा कि अगर नरेंद्र के पद छोड़ने से गुजरात की स्थिति में कुछ सुधार आता है तो चाहूंगा कि उन्हें इस्तीफा देने को कहा जाए.
वाजपेयी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि गुजरात दंगे साल 2004 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की एक वजह थे.
वाजपेयी ने कहा था, “गुजरात दंगों का असर पूरे देश में महसूस किया गया. यह अप्रत्याशित था और इसने हमें बुरी तरह प्रभावित किया. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हटा दिया जाना चाहिए था.”

उत्तर प्रदेश (योगी मॉडल)
आंकड़ों के मुताबिक़ 2017 में बीजेपी के राज्य की सत्ता पर क़ाबिज़ होने के बाद 195 सांप्रदायिक घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं.
इतना ही नहीं 2019-20 के बीच NCRB रिपोर्ट में दंगे में 7.2% की वृद्धि देखी गई.
2017 में यह संख्या 8,900; साल 2018 में 8,908, साल 2019 में 5,714 मुकाबले साल 2020 में 6,126 थी जो कि 7.2% की वृद्धि है.

यह भी पढ़े : सीमित संसाधनों में बिहार गढ़ रहा नई तस्वीर, कई पैमानों पर हुआ व्यापक सुधार….

रही रामनवमी के मौके की तो इस मौके पर भी बीजेपी शासित प्रदेश अछुता नहीं रहा
सबसे पहले महाराष्ट्र :- शम्भाजी नगर और जलगाँव में इस अवसर पर जमकर वबाल हुआ और छोटी छोटी घटनाओं को तो रिकॉर्ड भी नहीं करती है पुलिस.
इसी तरह उत्तर प्रदेश के राजधानी में भी आंबेडकर कॉलेज में भी छात्रों के बीच मारपीट हुई (सुचना पर पुलिस ने दोनों गुटों को समझा कर शांत किया लेकिन फिर भी देर रात तक छात्र ने प्रदर्शन किया).
गुजरात भी अछुता न रहा – वडोदरा के फतेहपुर इलाके में रामनवमी के मौके पर जमकर बवाल हुआ (मौके पर ही पुलिस ने मोर्चा संभल लिया).
मध्य प्रदेश के khergon और सेंधवा में जुलूस पर पथराव, कुछ वाहनों और घरों में आगजनी की घटनाएं भी हुईं, जिसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है.

Related Articles

Back to top button