
मोदी सरनेम के बयान मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली। मानहानि के इस मुकदमें में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अधिकतम सजा का कोई ठोस कारण अबतक नहीं मिला। निचली अदालत और हाईकोर्ट दोनों ने दो साल की सजा का कारण स्पष्ट नहीं किया। इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर फिल्हाल के लिए रोक लगाई जाती है।
राहुल गांधी की सजा पर रोक का मतलब है संसद सदस्यता का बहाल होना। कांग्रेस की तरफ से इस मार्फत लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख दिया गया है। राहुल गांधी की सांसदी बहाल होती है तो एक बार फिर Narendra Modi का सामना करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कांग्रेस ने 2024 के लिए बड़ी जीत माना है। राहुल गांधी की वापसी के साथ वह आगे की रणनीति पर काम शुरू कर देंगे। वहीं 2023 के मध्यप्रदेश(MP), छत्तीसगढ़(CG) और राजस्थान के चुनाव के लिए राहुल गांधी की यह जीत मायने रखती है।
क्या Nitish की PM उम्मीदवारी के लिए खतरा बनेंगे राहुल?
Rahul Gandhi की वापसी से INDIA गठबंधन के लिए अच्छी खबर है। राहुल गांधी ने 5 अगस्त की सुबह Lalu Yadav और Tejashwi Yadav से मुलाकात की। लेकिन इस बीच पीएम उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज होने लगी। कुछ लोगों ने कहा कि राहुल के आने से नीतीश जी की दावेदारी कमजोर पड़ेगी। लेकिन अबतक के Nitish Kumar के बयान में पीएम उम्मीदवारी की बात कभी नहीं आई है। मीडिया से हर बार नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने कहा कि नीतीश जी पीएम उम्मीदवार नहीं हैं। नीतीश कुमार का भी कहना है कि वो मजबूत गठबंधन के लिए मेहनत कर रहे हैं। पीएम उम्मीदवारी पर I.N.D.I.A के नेता फैसला करेंगे।
#I.N.D.I.A. # INDIA #Rahulgandhi #Nitishkumar #Narendramodi #2024 #theindiatop #LaluYadv