
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : तेजस ट्रेन में अंडरवियर और बनियान में घूमते देख JDU विधायक को टोकने वाले प्रह्लाद पासवान इन दिनों काफी चर्चित में है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों और क्रियाकलापों के कारण हमेशा छाए हुए रहते हैं। लेकिन आपको बता दें की इस बार गोपाल मंडल प्रकरण को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा प्रह्लाद पासवान ने बटोरी किया है।
आखिरकार प्रह्लाद पासवान सुर्ख़ियों में आज कल ज्यादा क्यों है?
बता दें की प्रह्लाद पासवान ने गोपाल मंडल के ऊपर जो मुकदमा दर्ज कराया है उसके बाद वह लगातार मीडिया में बयान भी देने में पीछे नहीं भाग रहे है। तेजस ट्रैन की घटना के अगले दिन ही प्रह्लाद की पहचान भले ही उजागर नहीं हो पाई हो लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को मालूम चलने लगा है। दरअसल गोपाल मंडल जिसकी वजह से मुसीबत में गिरे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के करीबी बताये जा रहे है। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के साथ हमेशा देखे जाने वाले प्रह्लाद पासवान और उनके स्टाफ के तौर पर कार्य कर चुके हैं। हालांकि इस वक्त वह दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव हैं।
प्रह्लाद पासवान इन दिनों LJP पारस खेमे में मौजूद थे और अपने नेता सूरजभान सिंह के पशुपति पारस के साथ होने की वजह से प्रह्लाद भी पशुपति पारस के खेमे से जुड़े हुए हैं। उन्हें दलित सेना का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। कुछ दिनों पहले पशुपति कुमार पारस जब पटना आए हुए थे, तो प्रह्लाद पासवान भी उनकी स्वागत में लगातार मौजूद थे। ऐसे में अब यह बात साफ होती दिख रही है कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को अंडरवियर बनियान में घूमता देख बोलने वाला कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि राजनीतिक से जुड़े हुए शख्स था। प्रह्लाद पासवान के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ तक उसने अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रखी हैं। हालांकि पह्लाद पासवान ने जेडीयू विधायक के ऊपर जो पोस्ट किया है। उसमें उनके साथ लूटपाट के साथ-साथ गाली-गलौज तक के आरोप भी लगाए गए हैं।

प्रह्लाद पासवान का पोलिटिकल कनेक्शन उजागर होने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में हर तरह की चर्चाएं जोड़ तोड़ से हो रही हैं। चर्चा यह भी है। ख़ास बात तो यह है की गोपाल मंडल के खिलाफ पुलिस भी एक्शन मोड में आ चुकी है। गोपाल मंडल के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ-साथ SC/ST एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क कर घटना के दिन का CCTV फुटेज हासिल कर लिया है। अब उसकी पूरी तहकीकात की जा रही है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ केस दर्ज करने वाले प्रह्लाद पासवान में दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया में खुद बयान दिया था कि कैसे उनके साथ मारपीट भी की गई थी। जेडीयू विधायक के ऊपर नशे में रहने का आरोपी भी प्रह्लाद पासवान ने लगाया है। पटना के रेल एसपी विकास वर्मन के मुताबिक रेल पुलिस इस पूरे मामले की जांच हर बिंदु से कर रही है।