
DESK : ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे सीमांचल के 4 जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया में अगले चुनाव की तयारी के लिए दौरा कर रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा कि हम हर हिस्से में जाएंगे। हर कोने में चुनाव लड़ेंगे।
हमसे थोड़ी गलती हो गई कि हम सीमांचल तक ही रुके हुए सीमांचल हमारे लिए केवल विधानसभा या लोकसभा के चुनाव का मुद्दा नहीं है। ये इंसाफ का मुद्दा है। हम लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। मगर बिहार के कोने-कोने तक जाएंगे।
सीमांचल में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के पहुंचने के साथ ही सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। ओवैसी दो दिनों तक सीमांचल के मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज के अलग-अलग क्षेत्रों में सभाएं कर रहे हैं। आज सिमांचल के एक सभा में ओवैसी ने नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि “चचा सिमांचल को सुखा छोड़ दिए और भतीजा मलाई खा रहे हैं”।
यह भी पढ़े : विदेश में रह रहे बिहारी भी जातीय जनगणना में शामिल होंगे…
जदयू ने ओवैसी को भाजपा की “बी टीम” बताया
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने ओवैसी को भाजपा की “बी टीम” बताया। भाजपा की केंद्र सरकार ने पहले पसमांदा मुस्लिम का कार्ड खेला, पर उसका कोई असर बिहार में नजर नहीं आने के बाद उन लोगों ने प्रदेश में उन्माद को हवा देने के लिए सीमांचल को चुना है। भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का समीकरण तैयार करने के लिए कर्म की बजाए धर्म आधारित को उभारना चाहती है इसके शीर्ष नेतृत्व द्वारा दो दो बार सीमांचल की यात्रा की जा चुकी है पर वहां सफलता हाथ लगते नहीं दिखने पर उसने अपनी की टीम को वहां उतार दिया है।