
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क;बिहार के तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो रिक्त स्थानों पर उपचुनाव की तैयारी ज़ोरो पर है।दरअसल बिहार के दो विधायकों के निधन के बाद से यह दोनों स्थान रिक्त है और ऐसे में एनडीए और महागंठबंधन की तरफ से इन सीटों पर अपनी जीत के दावेदारी अभी से की जानी शुरू हो चुकी है । जहां बुधवार को तेजस्वी यादव ने दोनों रिक्त स्थानों पर RJD की दावेदारी पेश की, वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज तारापुर के दौरे पर रवाना होने वाले है। नीतीश कुमार के तारापुर दौरे को निकट विधानसभा उप चुनाव से जोड़क देखा जा रहा है। वहीं JDU ने अपनी तरफ से अब दोनों सीटों पर अधिकारिक तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। तेजस्वी के दावों की हवा निकालते हुए जदयू के मंत्री मदन सहनी ने यह दावा कर दिया है कि आने वालो उपचुनाव में दोनों सीटों पर JDU जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि तारापुर और कुशेश्वर स्थान की सीट पहले भी जदयू के पास थी और आनेवाले उप चुनाव में भी यहां की जनता JDU के दोनों प्रत्याशिओं को भरी मतों से जीत दिलाएगी।
RJD और JDU की सीधी लड़ाई
तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों के उप चुनाव को लेकर के बीच RJD और JDU आमने सामने की लड़ाई है। जहां नीतीश कुमार के सामने चुनौती होगी कि पार्टी की घटती लोकप्रियता को फिर के कैसे वापस लाया जाए। वहीं तेजस्वी भी यह साबित करने की कोशिश में जुटेंगे कि विधानसभा में पार्टी को मिली जाीत कोई गलतफहमी नहीं थी।
गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के दौरान तारापुर से विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी की लंबी बीमारी की वजह से मौत हो गई थी। जिसके बाद से दोनों ही सीटें खाली परी है। माना जा रहा है कि नवंबर के महीने में इन दोनों सीटों पर चुनाव कराए जाने की सम्भावना है.