Biharpolitics

आज लगेगा सीएम नीतीश का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़े फ़रियाद की होगी सुनवाई

The India Top Desk: आज यानी सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार कार्यक्रम में बैठेंगे। इस कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों से जुड़े फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचेंगे। 11 बजे से जनता दरबार कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। सीएम के साथ अन्य विभागों के मंत्री और अधिकारी जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

बजट सत्र खत्म होने के बाद सीएम नीतीश ने पिछले सप्ताह जनता दरबार कार्यक्रम की फिर से शुरुआत की थी। आपको बता दें कि महीने के तीन सोमवार को सीएम का जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके लिए फरियादियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इन फरियादियों को कोविड टेस्ट के बाद जनता दरबार कार्यक्रम में जाने में अनुमति मिलती है। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने वह अपनी बात रखते हैं और मुख्यमंत्री उचित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हैं।

आपको बता दें कि आज नीतीश कुमार जनता दरबार में ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण पीएचईडी, गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता, वन एवं पर्यावरण विभागों से जुड़ी समस्या को सुनेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button