politics

नालंदा हिंसा मामले में तेजस्वी ने बीजेपी औऱ RSS को बताया जिम्मेदार!

Patna : बिहार में रामनवमी के मौके पर जुलूस के दौरान जो हिंसा भड़की थी वह थमने का नाम नहीं ले रही है आपको बता दें कि सासाराम और बिहार शरीफ के अलावा भी कुछ और ऐसे बिहार के जिले हैं जहां से हिंसा की खबरें सामने आ रही है. इस हिंसा को लेकर बिहार की राजनीति भी काफी गर्म हो गई है. दरअसल आपको बता दें कि बीजेपी जहां नीतीश सरकार को हिंसा रोकने में पूरी तरह से विफल बता रही है. तो वहीं राजद ने हिंसा की घटनाओं के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि शांति सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है और ट्वीट करके लिखा है कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संगी कोशिश पर बिहार सरकार की पहली नजर है. जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां पूरी तरह से बौखलाई हुई है. एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कार्यवाही की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई प्रयोग का हमने हमेशा से माकूल जवाब दिया है, और आगे भी देते रहेंगे. जय हिंद.

यह भी पढ़े: अमित शाह ने कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री से बात नहीं कर सीधे राज्यपाल से बात कर संघीय ढ़ांचे का अपमान किया : जदयू

विदित हो कि रविवार को नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी बिहार में हुए हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला था. अमित शाह ने सीधे-सीधे कह दिया था कि बिहार की सरकार हिंसा को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार को भले ही बिहार के लोगों की चिंता नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार को बिहार के लोगों के बारे में काफी चिंता है. बिहार पहुंचने के बाद अमित शाह ने हिंसा को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलेरकर से भी बातचीत की थी. जिसके बाद के सरकार ने एक्शन लेते हुए बिहार में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने का फैसला लिया था.

Related Articles

Back to top button