
The India Top Desk: कल यानी बीते शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने विधायक तेज प्रताप यादव से लंबी बातचीत की। अब तेज प्रताप ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिहार की सियासत में हलचल मच गया है। दरअसल तेजप्रताप ने कहा है कि एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ सियासी बातचीत का दौर शुरू हो चुका है और तेजस्वी यादव की सरकार बन सकती है। इसको लेकर जेडयू नेता नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव पर हमला बोला है।
नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, चुपके बैठ cm के साथ, डींगें हाँके बाप रे बाप. कभी सीक्रेट कभी गेम बताये, भाई की जगह खुद बैठ जाये. ना कोई पूछे ना बतियावे, झूठ हंसी से गाल बजावे. बूझो तो जाने
इस ट्वीट के जरिये नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि वह आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठ जाते हैं। कभी इस बातचीत को सीक्रेट बताते हैं तो कभी कोई गेम बता देते हैं। उन्होंने आगे कहा है “भाई की जगह खुद बैठ जाये” मतलब तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की जगह पर आकर बैठ जाते हैं। ना ही उनसे कोई पूछता है, न हीं बात करता है, वह झूठी हंसी से अपनी गाल बजा देते हैं।