
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज जनशक्ति यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा के जरिए वो किसानों और मजदूरों से जुड़ेंगे। तेज प्रताप के इस कदम को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है, कहा जा रहा कि वो आरजेडी से अलग नई राह की ओर बढ़ रहे हैं।
तेज प्रताप यादव मजदूर दिवस के दिन जनशक्ति यात्रा करते हुए मखदुमपुर की दलित बस्ती में पहुंचे। मखदुमपुर की यह दलित बस्ती बिहटा में पड़ती है। मखदुमपुर में दलित परिवार के बीच उनकी झोपड़ी में जाकर तेज प्रताप यादव ने वस्त्र वितरित किए और लोगों का दुख दर्द जाना।
इस बीच तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार की मजदूर से जुड़ी योजनाओं और दलितों से जुड़ी योजनाओं की चर्चा की और बताया कि देखिए दलितों के घर में अभी भी गैस चूल्हा नहीं पहुंचा है। अभी भी बहुत गरीबी है। इसके बाद तेज प्रताप यादव कराई गांव में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे यही मजदूरों को सम्मानित भी किया जाएगा।
वहीं तेज प्रताप के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह आने वाले दिनों में पूरे बिहार में इस यात्रा को लेकर जाएंगे. हमारा उद्देश्य हर पंथ व जाति के किसानों और मजदूरों से जुड़ना है. उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ सत्तू खाएंगे और दलित बस्तियों का भी दौरा करेंगे.