
DESK : जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक श्री मंजीत कुमार सिंह एवं पूर्व विधायक श्री राहुल शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नवादा दौरे के क्रम में बिहार के लोगों से शांति कायम रखने की कोई अपील नहीं कीl साथ ही उनके भ्रामक एवं अनर्गल बयानबाजी की चर्चा करते हुए कहा कि अगर उन्हें ‘झूठ का शाह’ कहा जाये तो संभवतः गलत नहीं होगाl
प्रवक्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी ने यह नहीं बताया कि रेल मंत्री रहते हुए हमारे नेता श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार में रेलवे की कौन कौन सी योजना पर काम शुरू किया था और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है? नवादा जिले के रजौली में लगने वाली परमाणु बिजली सयंत्र की योजना केंद्र सरकार ने क्यों ठंडे बसते में डाल रखा है? इसपर भी कुछ नहीं बोलेl पावापुरी- नवापुरी रेलखंड सर्वे पर कुछ नहीं बोलेl उन्होंने यह भी नहीं बताया कि 4 लेन एनएच का काम जो दस साल से चल रहा है उसकी गति इतनी धीमी क्यों है?
यह भी पढ़े : हर मोर्चे पर खोखले निकले मोदी के वादे, 2024 में जनता देगी करारा जवाब: ललन सिंह..
प्रवक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के नवादा जिले के रजौली में परमाणु बिजली सयंत्र लगाने की जो योजना 16 वर्ष पूर्व बनायी और जिसके लिए आवश्यक 1275 हेक्टेयर ज़मीन भी बिहार सरकार ने अधिसूचित कर दी। उसके लिए प्रति घंटे 12,785 क्यूबिक मीटर आवश्यक पानी की उपलब्धता का वादा भी किया। उसपर आज तक काम क्यों नहीं शुरू हुआ? इसी प्रकार गृह मंत्री अमित शाह द्वारा इस्लामपुर नटेसर रेल खंड के बारे में तथ्यों को छिपाकर गलत बयानबाजी की गयीl उन्होंने कहा कि फतुहा- इस्लामपुर छोटी रेललाइन की शुरुआत मार्टिन लाइट रेलवे ने 1922 में की थीl वर्ष 1976 की बाढ़ में दनियावां के पास रेललाइन बह जाने के बाद वर्ष 1982 में इसे फिर से शुरू करने की योजना बनी पर दिक्कतों को देखते हुए 1984 में इसे चालू नहीं करने की घोषणा कर दी गयी। 1986 में भारतीय रेल ने इस रेललाइन की जमीन व संपत्ति को अपने अधीन ले लिया। 1998 में रेल मंत्री बनने पर श्री नीतीश कुमार जी ने इस रेलखंड के निर्माण पर पहल की जिसमें रेललाइन के साथ ही 144 नये पुल व 36 क्रॉसिंग बनाने की स्वीकृति दी गयी थी। बाद में नीतीश कुमार जी ने जॉर्ज फर्नाडिस जी की मौजूदगी में फतुहा इस्लामपुर रेलखंड निर्माण की शुरुआत की, यह भी नहीं बतायाl