
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 दिनों के लिए दिल्ली के दौरे पर है. विपक्ष को एकजुट को लेकर आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. आपको बता दें इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी वहां मौजूद थे.
राहुल गांधी ने इसको लेकर कहा है कि विपक्ष को एक करने की दिशा में कदम उठाएंगे. जो भी साथ आएगा उसको साथ लेकर चलेंगे. विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाएंगे. देश में विचारधारा को लेकर लड़ाई चल रही है. संस्थानों पर हमला किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी साथियों को एकजुट करेंगे.
बता दे नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा कि अधिक से अधिक विपक्ष को पूरे देश में एकजुट किया जाएगा. इसके लिए हम लोग कोशिश करेंगे. एक साथ मिलकर आगे की ओर चलेंगे. आज जो बात हुई है उसी के आधार पर हम लोग काम करेंगे. आगे फिर एक बार बैठक करके इस संबंध में बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़े : बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए कितने योजना चलाते हैं…
दरअसल आपको बता दें कि विपक्षी एकजुटता के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने कल दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव से मुलाकात की. उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी की बेटी को दुलारते नज़र आएं. फिर नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से बातचीत की. जबकि उसके बाद विपक्षी एकजुटता को लेकर राहुल गांधी से भी बातचीत की. बता दें इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.