
PATNA : राज्य में सासाराम और बिहारशरीफ में हुए दंगों पर राजनीति तेज है। विपक्ष, सरकार पर आरोप लगा रहा है। वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाजपा पर हमला बोला है।
बिहार में रामनवमी पर दो जगह दंगे को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि दोनों जगह कुछ लोगों ने जानबूझ कर गड़बड़ किया। इसलिए ऐसे हालात बने। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले बहुत झंझट होता था, हमारे आने के बाद यह सब खत्म हुआ। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने हालात को काबू करने के लिए पूरी सतर्कता से काम किया है। हर घर में जाकर जानकारी ली जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा जाने के सवाल पर कहा कि नालंदा तो हमारी जगह है।उन्होंने कहा कि हम यहीं से सबसे बात कर लेते हैं।सीएम नीतीश ने कहा कि आप देखिए, अब तो स्थिति सामान्य हो गयी है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हम तो जाते ही रहते हैं।
यह भी पढ़े : जातिगत जन गणना: धर्म, जाति, पेशे को लेकर जारी हुआ कोड, आपको पता है अपना कोड?
सीएम नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल के बीच हुई बातचीत पर भी आपत्ति जताई और कहा कि ऐसा कहीं होता है कि गृह मंत्री सीधे राज्यपाल से बात करे? उन्होंने अमित शाह के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी के दरवाजे नीतीश के लिए बंद हो गए हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि अमित शाह किस दरवाजे की बात कर रहे, उनका कौन सा दरवाजा है? उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला और कहा कि ओवैसी भाजपा एजेंट हैं।नीतीश ने कहा कि ओवैसी ने 2017 में मुझसे मिलने का प्रयास किया था। मैंने मुलाकात नहीं की थी।वे भाजपा के एजेंडे पर काम करते हैं,इसीलिए इतना मीडिया कवरेज उन्हें मिलता है।