politics

राजद के मुँह में कालिख पोतेगी जनता, विजय कुमार सिन्हा ने राजद को दी विधानसभा भंग करने की चुनौती!

Desk : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आने से पहले ही उनको लेकर के सियासी घमासान शुरू हो चुका है. बता दें कि राजद की तरफ से धीरेंद्र शास्त्री के आने का विरोध किया जा रहा है. तो वहीं बीजेपी की तरफ से धीरेन्द्र शास्त्री का समर्थन किया जा रहा है. इसी क्रम में भाजपा के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर करारा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि यह लोग सत्य सनातन के सन्तानो पर चोट करते है. कभी उनके संतो को डराते है. आपको खुला चुनौती है कि आपका नाश सुनिश्चित है. बिहार कि जनता तैयार बैठी है. आपके मुँह में कालिख लगाने के लिए. मुँह दिखाने के लायक नहीं रहिएगा. जिस-जिस ने बिहार के संतो का अपमान किया है. उसका अपमान बिहार कि जनता करेगी. आगे उन्होंने कहा कि बिहार कि जनता ऐसे लोगों का बहिष्कार भी करेगी.

साथ ही राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि खुद चोर दरवाजे से आकर के सत्ता में बैठे है. जनादेश तो देश के प्रधानमंत्री को मिला था. ये लोग नौटंकी कर रहे है. अगर है हिम्मत तो विधानसभा को भंग करके चुनाव करवाइए. फिर जनादेश लेकर आइए. तब अकड़ दिखाइए. इस तरह से बिहार को लज्जित औऱ कलंकित नहीं करिए. आगे विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सत्य सनातन के संतानो का सम्मान करिए. उनके संतो का सम्मान करिए.

यह भी पढ़े : गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, बिहार में BJP कि सरकार बनी तो मस्जिदों से हटेंगे लाउडस्पीकर !

साथ ही विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजद को दूसरे धर्म के प्रति बोलने कि हिम्मत नहीं है. ये लोग तुष्टिकरण कि राजनीत औऱ वोट के चक्कर में अपने ही संस्कार को छोड़ रहे है. धिक्कार है ऐसे लोगों पर.

बता दें धीरेन्द्र शास्त्री के बिहार आने को लेकर राजद लगातार विरोध कर रही है. सबसे पहले तेजप्रताप यादव ने इसका विरोध किया. उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विरोध किया. वहीं अब इसको लेकर बिहार की सियासत में घमासान छिड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button