politics

यूपी के बुलडोजर बाबा के बड़े फैन है पशुपति पारस, महागठबंधन पर लगाया बड़ा आरोप!

Patna : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री पशुपति पारस ने यूपी में अतीक अहमद के मर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बदमाश को मिठाई खिलाएंगे या गोली मारेंगे. इसलिए कुछ भी गलत नहीं हुआ है. यूपी में सबसे अच्छी सरकार है. यूपी के बुलडोजर बाबा नामी है.

दरअसल, अपने संसदीय इलाके में एक कार्यक्रम में पहुंचे पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अतीक और अशरफ कोई शरीफ इंसान नहीं थे. उन्हें अपने गलत करतूतों का परिणाम मिला है. वहां की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन एक बात तो साफ है के यूपी में बुलडोजर बाबा नामी है. वहां जो गलती करेगा. उसे गोली मारी जाएगी. उनको मिठाई नहीं खिलाई जाएगी.

यह भी पढ़े : अलविदा की नमाज के बाद शहीद अतीक अमर रहे के लगे नारे

आगे उन्होंने कहा कि पूरा देश से बात कहता है कि यूपी मॉडल सबसे सही है. ऐसे में जदयू और राजद के लोग क्या कहते हैं.वह नहीं जानना चाहता हूं. कुछ दिन पहले हमारे सहयोगी नित्यानंद राय ने बिहार में घटी अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा जारी किया है. वह बिल्कुल सही है. महागठबंधन के लोगों का काम ही अपराधियों को संरक्षण देना है.

वहीं,पटना में ही नमाज पढ़ने के दौरान जिन लोगों ने शहीद अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए हैं. यूपी सरकार के खिलाफ नारा लगाया है. इसको लेकर मंत्री ने कहा कि यह आपसी मतभेद पैदा करने की साजिश भर है. पशुपति पारस ने कहा कि उससे पहले भी अफजल गुरु के नारे लग चुके हैं. जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर नया कानून बनना चाहिए. गलत बयान पर अवश्य कार्रवाई होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button