
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी की पत्नी विमला तिवारी लम्बे समय से बीमार चल रही हैं. शिवानंद की पत्नी को इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शिवानंद की पत्नी को देखने सर अस्पताल पहुंच गए. इससे पहले उनकी बीमार पत्नी का हाल जानने के लिए लालू यादव ने भी फ़ोन पर बात की थी.
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क : नीतीश कुमार अपनी दिल्ली की यात्रा से वापस पटना लौट आए है। नीतीश कुमार 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमत्री से मुलाक़ात करने पहुंचे थे। मुलाकात के बाद सीएम को यह खबर मिली की शिवानंद तिवारी की पत्नी की तबियत खराब है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ़ौरन सर गंगाराम अस्पताल के लिए निकल गए और उन्होंने हॉस्पिटल में जाकर शिवानंद की पत्नी का हाल जाना। नीतीश कुमार की तस्वीरें भी निकल कर सामने आयी है। इन तस्वीरों में सीएम नीतीश राजद नेता शिवानंद तिवारी और उनकी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी देर तक हॉस्पिटल में रुक कर विमला देवी के इलाज़ के लिए डॉक्टरों से राय मशवरा भी की।

तेजस्वी भी नीतीश संग थे मौजूद
साथ ही बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव भी सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर शिवानंद की पत्नी से मुलाकत की। आपको बता दें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव काफी देर तक हॉस्पिटल में रुके थे। नब्बे के दौर में शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार के बेहद करीबी हुआ करते थे। साल 2010 में वो राजद का हाथ छोड़कर जदयू में शामिल हो गए थे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पनी कर दी थी, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया और 2014 में एक बार फिर शिवानंद ने राजद का हाथ थाम लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवानंद तिवारी लालू यादव के भी बेहद करीबी हुआ करते थे. लोग आने वाले वक़्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे कि बिहार की सियासत क्या मोड़ लेती है।
पत्नी विमला देवी कई दिनों से चल रही है बीमार
दस साल पहले वर्ष 2011 में शिवानंद की पत्नी विमला देवी का किडनी ट्रांसप्लांट सर गंगाराम अस्पताल में ही हुआ था। तबीयत खराब होने पर पिछले दिनों पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने फेफड़े में इन्फेक्शन बताया है जिसका इलाज चल रहा है। ख़बरों के मुताबिक़ उनकी तबियत में सुधार है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों से तेज प्रताप की जगदानंद, संजय यादव और शिवानंद तिवारी के साथ सियासी मतभेद शुरू है। पार्टी नेताओं और परिवार के सदस्यों से नाराज चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी पर भी तंज कस दिया। उन्होंने शिवानन्द तिवारी के बयान को जगदानंद सिंह की समर्थन में बताया है।
तेज प्रताप ने शिवानंद तिवारी पर तंज कसते हुए कहा की वही हैं जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया था। साथ ही तेजप्रताप ने पार्टी को तोड़ने के लिए शिवानंद को ज़िम्मेदार ठहराया है।