
Desk : लोकसभा चुनाव होने वाला हैं. नीतीश कुमार ने बीजेपी को घेरने की कवायद शुरू कर दी है. एक ओर वह भगवा पार्टी के खिलाफ विपक्ष को जोड़ने का काम कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी में सेंधमारी करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने बीजेपी और उसके सहयोगी LJP को बड़ा झटका दे दिया है. रविवार को LJP और बीजेपी के कई नेताओं ने जदयू का दामन थाम लिया.
दरअसल बीजेपी और LJP के कार्यकर्ताओं ने दरौली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रत्याशी सह अखिल भारतीय चौहरमल मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार मांझी के नेतृत्व में जदयू में आकर सदस्यता ली है. इस कार्यक्रम का आयोजन जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित किया गया था. जदयू ज्वाइन करने वाले नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला भी किया. उन्होंने बोला कि बीजेपी आज भावनात्मक मुद्दों के सहारे देश की जनता को मूल मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही हैं.
बता दें इस दौरान जदयू के राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा हालात बेहद नाजुक और चिंताजनक है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भावनात्मक मुद्दों के सहारे देश की जनता को मूल मुद्दों से भटकाने का प्रयास बीजेपी कर रही है.
नीतीश ने बीजेपी से हिसाब किया चुकता
इस तरह से नीतीश कुमार बीजेपी से अपना पुराना हिसाब-किताब चुकता कर लिए हैं. दरअसल आपको याद होगा इससे पहले बीजेपी ने खगड़िया में जदयू को बड़ा झटका देते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अपनी तरफ से लिया था. यहां सैकड़ों से ज्यादा जदयू के नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी को ज्वाइन कर लिया था. जदयू के नेताओं ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस जं