
Desk : बड़ी खबर बिहार सरकार के फैसले से जुड़ी हुई आ रही है. जी हाँ आपको बता दें कि नीतीश कैबिनेट ने बिहार में 1लाख 78 हज़ार से ज्यादा शिक्षकों की बहाली करने का फैसला लिया है.
बिहार में शिक्षकों की बहाली पर मुहर लग गई है. कैबिनेट की आज हुई मीटिंग में 178026 शिक्षकों की बहाली पर मुहर लगी. मई महीने के अंत तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. कैबिनेट ने इसके साथ ही 18 एजेंडे पर मुहर लगाई है.
कैबिनेट में प्राइमरी स्कूलों तक 85 हजार 477, क्लास 6 से 8 तक 1745 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव पारित किया है. इसके साथ ही 9 से 10 तक के लिए 33 हजार 186 शिक्षकों की बहाली होगी. क्लास 11-12 तक के लिए 57 हजार 618 पद सृजित किए गए हैं.
कैबिनेट से पास होने के बाद शिक्षकों की सभी पदों को जिलों में रोस्टर क्लीयरेंस के लिए वैकेंसी BPSC के लिए भेजी जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के लास्ट तक इन पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी आ जाएगी.
दरअसल बिहार में सातवें चरण के शिक्षक की बहाली को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों का वेतन निर्धारित करके प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था. पहले से ही ऐसी उम्मीद थी कि आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी. आखिरकार सरकार ने शिक्षक बहाली से जुड़े प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है. नीतीश कैबिनेट ने शिक्षक बहाली नियमावली पर मुहर लगाया है. अब बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की जाए