
The India Top Desk: युवा राजद के महानगर अध्यक्ष को नंगा कर पीटे जाने को लेकर जेडयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने पूरे लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव को घेरे में लेते हुए कहा है कि औकात है तो अपने भाई यानी तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई कीजिये।
निखिल मंडल ने ट्वीट कर लिखा है, ‘बाबू तेजस्वी यादव, एनडीए को राक्षसराज कहने से पहले अपने भाई तेज प्रताप यादव पर करवाई कीजिए,अपनी माँ राबड़ी देवी जी के आवास पर पिटवाते है। नंगा कर वीडियो बनवाते है और हमें कहते है जंगलराज। पता नहीं लालू प्रसाद यादव जी के लाल इतना बेशर्मी लाते कहाँ से हैं?? औकात है तो करवाई कीजिए।’
दरअसल रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाने के बाद इस्तीफा सौंप दिया तो वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने भी ऐलान कर दिया कि वह अपने पिता से मिलने के बाद राजद से इस्तीफा दे देंगे। तेज प्रताप के ऊपर आरोप है कि उन्होंने युवा राजद के महानगर अध्यक्ष को नंगा कर पीटा है। इतना ही नहीं, उन्हें गंदी गालियां दी और वीडियो बना लिया।