Biharpolitics

मुकेश सहनी को RJD से मिला बड़ा ऑफर, जानिए एंट्री का फार्मूला

The India Top Desk: बिहार एनडीए से निकाले जाने के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के गठबंधन में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक साहनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन राजद ने मुकेश सहनी के लिए दरवाजा खोल दिया है। लालू यादव के करीबी माने जाने वाले भोला यादव ने कहा है कि अगर सहनी आरजेडी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।

भोला यादव ने कहा है कि अगर मुकेश सहनी आरजेडी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका पार्टी में स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद में एंट्री लेने के लिए कोई शर्त नहीं है। आप चाहे तो आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि मुकेश सहनी आरजेडी के साथ गठबंधन नहीं बल्कि अपनी पार्टी का विलय करते हुए शामिल हो जाएं।

एक तरफ जहां राजद की ओर से मुकेश साहनी के लिए दरवाजा खोल दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर अब मुकेश सहनी के प्रतिक्रिया का इंतज़ार किया जा रहा है। सबकी नज़रें इस पर टिकी है कि मुकेश सहनी राजद के ऑफर को मानते हैं या नहीं। वहां विधानसभा उपचुनाव में जिस तरह मुकेश सहनी ने निषाद वोटरों पर अपनी पकड़ दिखाई उसके बाद वह उत्साह से भरे हुए हैं। यही वजह है कि वो जहां में तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद उन्होंने बीजेपी की हार का जश्न मनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button