
Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें एपिसोड का रविवार को देशभर में भव्य तरीके से आयोजन किया गया. इसको विशेष बनाने के लिए बहुत सारी तैयारियां की गई. संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित हेड क्वार्टर पर भी पीएम की मन की बात को लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया. इसी क्रम में पटना में भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में इसको लेकर भव्य इंतजाम किया गया था.
पटना में इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि देश तरक्की की तरफ जाए. इसकी चिंता करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी लोगों को मन की बात के जरिए जोड़ने का काम किया है. इससे लोगों को अलग तरह की ऊर्जा मिली है. इसके जरिए लोग पीएम मोदी से जुड़े हैं. इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने मन की बात को लेकर एक बुकलेट का भी विमोचन किया है.
बता दें कि इस कार्यक्रम का जदयू समेत महागठबंधन ने विरोध किया था. सम्राट चौधरी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा है. महागठबंधन औऱ जदयू कोई पार्टी होती तो कुछ बोला जाता. लेकिन वह तो पॉकेट का गैंग है. इसलिए उनके बारे में ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी के विरोध में जो घूम रहे हैं. उनको घूमने दीजिए. चाय नाश्ता करने दीजिए.
यह भी पढ़े : ममता, नीतीश या केजरीवाल 2024 में विपक्ष का कौन होगा बड़ा चेहरा? जल्द ही होगा ऐलान!
इधर दूसरी और नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि मन की बात कार्यक्रम नहीं है. यह मेरे लिए आस्था, पूजा और व्रत है. जैसे लोग पूजा करने जाते हैं. तो प्रसाद की थाल लाते है. वैसे ही मन की बात ईश्वर रुपी जनता जनार्दन की चरणों में प्रसाद की थाल के बराबर है. मोदी ने आगे कहा कि आपके पत्रों को पढ़ते हुए. मैं कई बार भावुक हुआ हूं. भावनाओं में बह गया हूं. लेकिन फिर खुद को संभाल भी लिया. आपने मुझे मन की बात के 100वें एपिसोड पर बधाई दी. लेकिन मैं सच्चे दिल से कह रहा हूं. बधाई के पात्र तो आप सब मन की बात के श्रोता लोग हैं. हमारे देश के लोग हैं.
उन्होंने कहा कि कई बार तो यकीन नहीं होता कि मन की बात को इतने महीने और इतने साल गुजर गए. हर एपिसोड अपने आप में खास रहा है. मन की बात में कोने-कोने से देश के लोग जुड़े हैं. हर आयु हर वर्ग के लोग जुड़े हैं. आज हमारे देश में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हमारे प्राकृतिक संसाधन हो, नदिया, तलाब, पहाड़ या फिर हमारे तीर्थस्थल, इन सब को साफ रखना बेहद आवश्यक है.