politics

जातीय गणना पर लगी अंतरिम रोक के बाद लालू ने दी प्रतिक्रिया, बताया आखिर क्यों डरती है BJP…

Patna : बिहार में जातिगत जनगणना पर पटना हाई कोर्ट की तरफ से अंतरिम रोक लगा दी गई है. अब राज्य में किसी भी तरह की गणना नहीं कराई जाएगी. अब तक की गणना में जो डेटा इकट्ठा किया गया है. सुरक्षित रखने को भी कहा गया है. बता दे हाईकोर्ट के फैसले के बाद बिहार की सियासत काफी गरमाई है. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी भाजपा पर जोरदार हमला बोला है.

यह भी पढ़े : राजद के मुँह में कालिख पोतेगी जनता, विजय कुमार सिन्हा ने राजद को दी विधानसभा भंग करने की चुनौती!

लालू यादव ने ट्वीट करके कहा कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है. यह होकर रहेगा. बीजेपी बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है. जो जातीय गणना का विरोधी है. समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, समाजिक आर्थिक भेदभाव का समर्थक है. देश की जनता जातीय गणना पर बीजेपी की कुटिल चाल और चालाकी से वाकिफ हो चुकी है.

बता दें कि लालू यादव के ट्वीट के बाद से बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल होने वाली है. लालू यादव फिलहाल बिहार में ही है. कुछ दिन पहले ही वह पार्टी के सभी मंत्री विधायक और विधान पार्षदों से मुलाकात कर चुके हैं. उन्हें आगे की राजनीति को लेकर टास्क भी दे चुके हैं. अब उनकी पार्टी जाति आधारित जनगणना पर रोक को लेकर क्या रूख अपनायेगी. लालू यादव ने इसे अपने ट्वीट के माध्यम से बता दिया है.

लालू यादव ने यह बता दिया कि जातिगत जनगणना बिहार की जनता की मांग है. इसलिए इस पर रोक लगाने का कोई असर नहीं होगा. भाजपा के लोगों को प्रश्नों की गणना से परहेज है. वह इन लोगों की गणना से डरती है. यह लोग कहते हैं कि हम गरीबों, बेरोजगारों पिछड़ों के समर्थन में है. और आज जमीन के विकास के लिए गणना की जा रही थी. तो इन्हें से परहेज हो गया. इस देश की जनता भाजपा की चाल को अब समझ गई है. इस बार उन्हें इसका जवाब मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button