
Desk : बिहार की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों इफ्तार पार्टी का दौर चल रहा है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में बिहार के CM नीतीश कुमार भी शामिल हुए.
इस दौरान मांझी ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम पर बहुत दबाव हैं. लोग मुझे अपने पास बुला रहे हैं. निर्णय लेने का समय आ गया है. हालांकि बाद में यह भी कहा कि हम किसी भी सूरत में नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूर्णिया की रैली में ऐलान किया था. मांझी जी हम ही आपको सब कुछ देंगे. बैठक के बाद कहा कि कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने के लिए बहुत सी बातें कही जाती है.
उनके अनुसार बहुत सा काम जो हम करना चाहते हैं. उसके नहीं होने से हमारे लोग नाखुश हैं. नीतीश कुमार ने हमारी बहुत सी बातों को लागू किया. किंतु अब भी बहुत सारी बातें लागू नहीं हुई है. इसको लेकर हम अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगें.
जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो, मैं अपनी सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करूंगा. मगर हमेशा नीतीश कुमार के साथ में रहूंगा. मैंने कसम खाई है. उनसे दिल मिला हुआ है.
पूर्व CM जीतन राम मांझी के आवास पर इफ्तार का आयोजन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. उनका स्वागत डॉ. संतोष कुमार सुमन ने किया. पूर्व CM जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर सरकार को सलाह दी है. उनका कहना है कि सरकार को शराब नीति में संशोधन करना चाहिए. क्योंकि मेडिकल साइंस कहता है. शराब व्यसन नहीं है. वह तो फायदे की चीज है.