
The India Top Desk: बिहार की राजनीति में युवा राजद के महानगर अध्यक्ष को नंगा कर पीटे जाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। एक ओर जहां रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर गंभीर आरोप लगाने के बाद इस्तीफा सौंप दिया तो वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने भी ऐलान कर दिया कि वह अपने पिता से मिलने के बाद राजद से इस्तीफा दे देंगे। इसी कड़ी में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं मूकदर्शक नहीं हूं। सब कुछ देख रहा हूं, लेकिन मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है।
जगदानंद सिंह ने कल यानी मंगलवार को कहा कि इस पूरे मामले में मैंने रामराज यादव को कार्यवाही का भरोसा भी दिया था। जब उसने मुझे फोन किया तो मैंने कहा था कि जो हुआ है, वह अच्छा नहीं हुआ। मामला स्पष्ट होने दो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के अच्छे बुरे आचरण की पहचान और उसके बारे में फैसला जनता करती है, तेज प्रताप विधायक हैं और फिलहाल यह उनके हाथ में नहीं कि वह तेजप्रताप के खिलाफ कोई कार्रवाई कर सके।
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए तेजस्वी यादव के कुछ करीबी सलाहकार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को ज़िम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि ये लोग मुझे फ़साना चाहते हैं। तेज प्रताप ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जल्द अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।’