BiharDELHIMAHARASHTRApoliticsuttar pradesh

I.N.D.I.A. की मुंबई बैठक खत्म, दिल्ली में होगी अगली बैठक। संयोजक के नाम पर संशय जारी, 20 सितम्बर तक सीटों का होगा बंटवारा।

I.N.D.I.A. के संयोजक पर संशय बरकरार।

मुंबई में विपक्षी एकता की तीसरी बैठक संपन्न हुई। जैसा कि कयास लगाया जा रहा था, संयोजक की घोषणा नहीं हुई। बैठक में सीट बंटावारे पर निर्णय नहीं किया गया। इस बैठक से पूर्व नीतीश कुमार ने बयान दिया था कि बीजेपी समय से पहले आम चुनाव करवा सकती है। इसके बाद एक बार फिर नीतीश कुमार ने इस बात को दोहराया है। नीतीश ने कहा कि इंडिया गठबंधन को अपनी तैयारी तेजी से करनी होगी। एनडीए की आश्चर्यजनक रणनीति से निपटने के लिए आकस्मिक योजनाओं पर काम करना होगा।

#Nitish_Kumar की सलाह पर बैठक में हुआ विचार।

इंडिया की बैठक में नीतीश कुमार की इस सलाह पर विशेष ध्यान दिया गया।  बैठक में समय से पहले आम चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। मुंबई बैठक में तमाम पार्टियों ने चुनाव तैयारियों को जल्द पूरा करने का समर्थन किया। इसी बीच केंद्र सरकार के द्वारा विशेष सत्र के आह्वान ने सबको चौंका दिया। खबर यह आ रही है कि विशेष सत्र One Nation One Election के बुलाई गयी है। ऐसे में नीतीश कुमार के Early Election के दावे को हवा मिल गयी। मुंबई बैठक में बीजेपी द्वारा इंडिया गठबंधन को तोड़ने की स्थितियों पर भी चर्चा हुई।

विपक्षी दलों की बैठक में सेंट्रल और स्टेट लेवल कॉर्डिनेशन टीम बनाने का एलान हुआ है। एक कॉर्डिनेशन कमिटि में कम से कम चार ग्रुप शामिल किए जाएंगे।

चार ग्रुप और एक सब ग्रुप की जिम्मेदारी कुछ इस प्रकार होगी।

पहला ग्रुप गठबंधन के संयुक्त कार्यक्रम की योजना बनाएगा।

दूसरा ग्रुप कार्य योजना तैयार करेगा।

तीसरा ग्रुप सोशल मीडिया को संभालेगा।

चौथा ग्रुप रिसर्च और डेटा एनालिसिस का कार्य करेगा।

एक सब कमेटी भी बनाई जाएगी।

सब कमेटी संयुक्त अभियान और रैलियों की रूपरेखा तैयार करेगा।

मुंबई बैठक में 14 सदस्यीय समन्वय समिति का हुआ निर्माण

समन्वय समिति में जेडीयू से ललन सिंह, आरजेडी से तेजस्वी यादव, जेएमएम से हेमंत सोरेन, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, आप से राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, डीएमके से टीआर बालू, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, सीपीआई से डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस से उमर अब्दुल्ला और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। सीपीआईएम के नेता का नाम नहीं बताया गया जिन्हें कमेटी में शामिल किया गया है। 

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक पूरी हो गई है।

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बताया कि अगली बैठक दिल्ली में होगी।

हलांकि तारीखों को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। 

Related Articles

Back to top button