
केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने पटना का सरकारी आवास छोड़ दिया है. आरसीपी सिंह पटना के जिस 7 स्टैंड रोड में रह रहे थे उसे खाली करने का कवायद शुरू हो गई है. इस सरकारी बंगले से आरसीपी सिंह का सामान जाने लगा है. यह बंगला जेडीयू के विधान पार्षद संजय गांधी के नाम पर आवंटित था जिसे रद्द करते हुए सरकार ने पिछले दिनों 7 स्टैंड रोड स्थित आवास को राज्य के मुख्य सचिव के नाम से आवंटित कर दिया गया था. इसके साथ ही यह तय हो गया था कि आरसीपी सिंह को पटना का बंगला खाली करना पड़ेगा.
आरसीपी सिंह के सहयोगी आशीष रंजन ने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे आरसीपी सिंह के पटना स्थित बंगले को जबरन खाली कराया गया। उन्होंने बताया कि जिस नेता ने अपनी जिंदगी लगा दी। आईएएस की नौकरी छोड़ दी। पार्टी को मजबूती प्रदान की। उनके साथ पार्टी ने द्वेषपूर्ण कार्रवाई की है। जो कहीं से सही नहीं कहा जा सकता है.
केंद्र में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह लगातार अपनी पार्टी मेें दरकिनार किए जा रहे थे। पहले उनसे तीसरी बार राज्यसभा में जाने का मौका छीन लिया गया। उसके बाद उनके समर्थकों को पार्टी से निकाल दिया गया। फिर पटना में बंगले को भी उनसे छीन लिया गया है।
आखिरकार मंत्रियों के आवासीय इलाके में अब आरसीपी सिंह का ठिकाना नहीं रहेगा। पिछले 12 वर्षों से आरसीपी सिंह इस बंगले में रह रहे थे। लेकिन अब बंगला खाली कराने के बाद उनका नया पता क्या होगा. यह स्पष्ट नहीं है।