politics

महागठबंधन ने जीते दो विधान पार्षद, राजीव रंजन ने दी बधाई..

PATNA : जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने महागठबंधन की ओर से विधान पार्षद उम्मीदवारों की जीत पर बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

बिहार विधान परिषद चुनाव में कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार सिंह ने जीत दर्ज किया। वहीं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने भारी मतों से जीतकर पार्टी का परचम लहराया है।

राजीव रंजन ने कहा कि दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को अपनी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। यह खुशी की बात है। कई सदस्य पहले भी विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। कुछ नये सदस्यों को भी इस बार मौका मिला है। यह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में चली रही विकास की यात्रा में सहभगिता सुनिश्चित करने का अवसर है। इन परिणामों ने माननीय नीतीश कुमार की छवि को लेकर फैलाये जा रहे झूठ को बेनकाब कर दिया है। आज भी बिहार की जनता के बीच अगर कोई सबसे लोकप्रिय है तो वे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ही हैं और उनको ही अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है ।

यह भी पढ़े : जातिगत जन गणना: धर्म, जाति, पेशे को लेकर जारी हुआ कोड, आपको पता है अपना कोड?

महागठबंधन के सभी दलों की यह जीत आगे भी जारी रहेगी। 2024 और 2025 में महागठबंधन पूरी ताकत और बहुमत के साथ लोगों का समर्थन हासिल करेगा।

Related Articles

Back to top button