politics

गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, बिहार में BJP कि सरकार बनी तो मस्जिदों से हटेंगे लाउडस्पीकर !

PATNA : बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. जी हाँ उन्होंने कहा है कि बिहार में योगी जैसे सीएम की जरूरत है. इसके लिए बिहार में सम्राट चौधरी का चेहरा सबसे लायक है. वह आएंगे तो बिहार का और विकास होगा. आगे उन्होने कहा कि जरूरत पड़ी तो लाउडस्पीकर बिहार से भी उतारने का काम किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी मंदिर को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाया जाएगा.

बता दें कि बेगूसराय में भाजपा की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए थे. उन्होंने अपनी चिर परिचित अंदाज में ही एक बार फिर से जमकर बोला. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में लाउडस्पीकर मंदिर से हटाया जाता है. तो मस्जिद से भी हटाना पड़ेगा. आज सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है. उस समय बेगूसराय में एक डीएम ने सौदा किया. इसी क्रम में सिमरिया से लेकर खगड़िया तक हजारों मंदिरों को हटा दिया गया था. मंदिर के साथ सड़क किनारे से कब्रिस्तान भी हटना चाहिए कि नहीं. यह अन्याय तभी सफल हो पाएगा. जब बिहार में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री आए. इसके लिए सम्राट चौधरी का ही चेहरा है.

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट ने शिक्षकों के लिए लिया बड़ा फैसला, इतने पदों पर होगी बहाली, इस महिने में जारी होगा आवेदन!

आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का अभिनंदन समारोह हुआ. इस मौके पर गिरिराज सिंह के तरफ से नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की गई. उन्होंने कहा कि पीएम की कुर्सी पर सुपर इंसान बैठा है. उसका नाम नरेंद्र मोदी है. आगे उन्होंने कहा कि जैसे सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बैठे. उसी दिन से लोग नारे लगा रहे हैं कि बिहार के अगले सीएम सम्राट चौधरी हो. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में योगी जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है

Related Articles

Back to top button