बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त मिलने के बाद अब बंगाल में कांग्रेस को झटका लगा है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र और जंगीपुर से कांग्रेस के पूर्व एमपी अभिजीत मुखर्जी सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गए. तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर टीएमसी के सांसद और लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और टीएमसी के प्रदेश महासचिव और मंत्री पार्थ चटर्जी उपस्थित थे.बता दें कि हाल में अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के एमपी भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी. उसके बाद से टीएमसी में शामिल होने की उनकी अटकलें तेज हो गई थी. बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिली है. बंगाल विधानसभा से पहली बार कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों का पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया है.
Related Articles
Check Also
Close