politics

अतीक – अशरफ हत्याकांड पर बोले CM नीतीश, कहा यूपी की घटना दुखद, सरकार तुरंत ले एक्शन!..

DESK : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक-अशरफ की हत्या कर दी गई. इस पर सियासत काफी गर्म है. इसको लेकर CM नीतीश कुमार ने दुख जताया. CM ने कहा है कि यह घटना दुखद है. सरकार को इस पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. अपराधियों के सफाया का यह तरीका सही नहीं है.

दरअसल, नीतीश कुमार राजकीय समारोह में शामिल होने पहुंचे. जहां मीडिया ने डॉन ब्रदर्स की हत्या से जुड़ा सवाल पूछा. तो CM इस घटना पर दुख जताया. साथ ही कहा कि पूरी दुनिया में इस तरह की घटना कभी भी नहीं हुई थी. पत्रकारों की भीड़ से कोई निकलकर किसी की हत्या कर दे. यह सब चीज वहां के लोगों को देखना चाहिए था. किसी को इलाज के लिए ले जाया जा रहा हो. वहीं पुलिस की मौजूदगी में उसकी हत्या हो जाए. यह घटना बहुत ही दुखद है.

यह भी पढ़े: अपने ही बयान से बार-बार पलटी मार रहे हैं जीतन राम मांझी, कभी नीतीश कुमार के खिलाफ तो कभी उनके साथ!

CM ने कहा, किसी को सजा होती है. कोई जेल में हो उसपर हमें कुछ नहीं कहना. लेकिन कोई अगर जेल में रहे. बाहर जाए तो इस तरह से मार देना. यह तो बड़ा ही दुखद है. CM ने कहा कि बिहार में कोई भी अपराधी जेल से बाहर जाता है. या अस्पताल पेशी के लिए जाता है. तो उसके साथ पुलिस की पूरी सुरक्षा रहती है. ऐसे में वहां की सरकार को सोचना चाहिए. ताकि इस तरह की घटना ना हो.

अपराधियों के सफाया का यह कैसा तरीका है. क्या कोई जेल जाएगा तो उसको मार दीजिएगा. फांसी और मौत की सजा देना कोर्ट का काम है. लेकिन अगर किसी को सजा हो जाए. और उसी तरह से मार दिया जाए. कभी भी नहीं होना चाहिए. सभी चीजों के लिए संविधान और कानून है. इसके अलावा CM ने बीजेपी पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि अब तो सब चीजों पर कब्जा कर लिया है. तो क्या कीजिएगा.

Related Articles

Back to top button