Biharpolitics

CM नीतीश ने सुखाड़ और हिटवेव को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, इन विषयों पर कर रहे चर्चा…

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुखाड़ औऱ हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग मुख्यमंत्री आवास में चल रही है. इस उच्चस्तरीय बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल है. इसके साथ विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद है.

बैठक में मुख्यमंत्री सुखाड़ और राज्य में हिटवेव की ताजा जानकारी लेंगे. इस बात की जानकारी CM अधिकारियों और संबंधित विभाग के मंत्रियों से ले रहे हैं.

दरअसल बिहार में गर्मी के बढ़ते ही सुखाड़ की समस्या आती है. और यह हर वक्त उत्पन्न होती है. संभावित सुखाड़ से बचने के लिए सरकार हर साल तैयारी करती है. इस साल भी इसको लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: जाति गणना : सरकारी पोर्टल पर दिखेगा परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर वाला ही फॉर्मेट…

आपको बता दें, राज्य में पिछले कुछ दिनों से हीटवेव के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसको लेकर भी CM अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इस बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद है. साथ ही संसाधन,पशुपालन, कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद है.

बता दे, इस बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़े समस्याओं पर बातचीत करेंगे. साथ ही उसका समाधान निकालेंगे. बिहार में हर साल गर्मी के आते ही बहुत सारे जगह पर सुखाड़ जैसी समस्याएं उत्पन्न होती रहती है. और सरकार के तरफ से इसके समाधान के लिए काम भी किया जाता है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है. ताकि संभावित सुखाड़ से बचने की तैयारी कर ली जाए.

Related Articles

Back to top button