
The India Top Desk: आज यानी गुरुवार को जेडयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी दी थी, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करने जा रहे हैं। वह राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों और मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों को इफ्तार पार्टी देने वाले हैं। सीएम नीतीश की इफ्तार पार्टी में भी पक्ष और विपक्ष के कई राजनेता शिरकत करेंगे। लेकिन इसमें दो युवा चेहरों को न्योता नहीं भेजा गया है, जिसमें एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित राजद के सभी बड़े नेताओं को इफ्तार का न्योता भेजा है। लेकिन इस पार्टी से चिराग पासवान और मुकेश सहनी को दूर रखा गया है। हालांकि जेडयू मुकेश सहनी को पार्टी के लिए आमंत्रित करना चाहता था, लेकिन बीजेपी की नाराज़गी को ध्यान में रखते हुए सहनी को न्योता नहीं भेजा गया।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप, मीसा भारती, शहनवाज हुसैन जैसे नेता शामिल थे। अब देखना यह होगा कि चिराग पासवान और मुकेश सहनी की ओर से इसपर क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।