
The India Top Desk: राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बिहार में भाजपा जदयू की जोड़ी के लिए अजीबोगरीब बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू की उस जोड़े की तरह हैं, जिनकी शादी पूरी तरह से बेमेल है, उनमें सबकुछ सही नहीं है। जैसे एक बेमेल शादी के साथ यह बात लागू होती है कि वह कभी भी टूट सकती है। राजनीति में भी यही बात लागू होती है।
भाई वीरेंद्र ने इशारा दिया है कि बिहार की सियासत में जल्द भी उथल पुथल होने वाला है। उन्होंने एनडीए में सबकुछ ठीक होने के दावों की हवा निकालते हुए कहा कि सबकुछ सेट हो गया है। अब जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब कोई गठबंधन होता है, वह राजद के शर्तों पर ही होगा। राजद की तरफ से स्पष्ट है कि बिहार में अगले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे और इसको लेकर पार्टी किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष का काम होता है कि सरकार की रिपोर्ट कार्ड जारी करे। इससे सरकार की गलतियां लोगों के सामने आएगी। अगर हमारे रिपोर्ट कार्ड जारी करने से उन्हें परेशानी हो रही है तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार की निंदा की है।