
PATNA : जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा झूठे प्रचार-प्रसार के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन देश की जनता सच्चाई जान चुकी है। भाजपा का चरित्र ही झूठ और धोखेबाजी का है, यही वजह है कि एनडीए के सहयोगी दल लगातार भाजपा का साथ छोड़ते जा रहे हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो महागठबंधन बना, उसके बाद पूरी तरह बौखलाई हुई है। खिसकते जनाधार के कारण ही भाजपा के नेता आए दिन नफरत भरी अमर्यादित टिप्पणियां और ओछे बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
जदयू प्रवक्ता डॉक्टर भारती मेहता ने महागठबंधन के बिहार मॉडल को देशभर में लागू करने की बात करते कहा कि केंद्र सरकार की जन-विरोधी नीतियों एवं कमरतोड़ बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सार्वजनिक उपक्रमों की बिक्री और सीबीआई, ईडी एवं आईटी जैसी सरकारी संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सभी विपक्षी दलों की एकजुटता ही माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू का उदेश्य है।
यह भी पढ़े: बिहार में महिला सशक्तिकरण की कहानी..
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को बिहार में 40 में से एक भी सीट नहीं मिलेगी। भाजपा सरकार की नीतियां दलित, किसान और नौजवानों के खिलाफ हैं। गरीब-पिछड़ों को शिक्षा और रोजगार से दूर किया जा रहा है। भाजपा सिर्फ जुमलों और झूठे प्रचार-प्रसार के बदौलत जनता का समर्थन हासिल करने और चुनाव में अब कामयाब नहीं होगी।