
Patna : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं।मोदी का किला हिलाने को लेकर जहां एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम पर निकले हैं, वहीं भाजपा ने ‘टू जीरो ट्वेन्टी फोर, मोदी जी वन्स मोर’ अभियान शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल 2024 को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं।मोदी के विजय रथ को रोकना देश के बड़े नेताओं के लिए बड़ी चुनौती है।ऐसे से राजस्थान भाजपा ने अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर से वापसी का बिगुल फूंक दिया है।भाजपा के आधिकारिक ट्वीटर से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया ‘टू जीरो ट्वेन्टी फोर, मोदी जी वन्स मोर’। यानी 2024 में फिर से मोदी सरकार।
दरअसल पीएम मोदी का विजय रथ रोकने के लिए देश में महागठबंधन की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है।हालांकि अभी तक इसकी रूपरेखा स्पष्ट नहीं है।लेकिन चुनाव में अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाने वाली भाजपा ने देश में एक बार से कमल खिलाने की पूरी तैयारी कर ली है।
बता दें बिहार के मुख्यमंत्री लगातार तमाम दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर 2024 में भाजपा मुक्त देश करने का दावा कर रहे हैं।देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के महाअभियान के आगे जनता विपक्ष के दावों पर क्या फैसला सुनाती है।