
Desk: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से CBI पूछताछ कर रही है. शराब घोटाले मामले में इनसे पूछताछ शुरू है. CBI में पेश होने से पहले वह राजघाट गए. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया. ट्वीट में कहा कि हम बापू के बताए रास्ते पर हैं. अन्याय और जुर्म के खिलाफ हम सत्य के रास्ते पर हैं. अंत में जीत सत्य की होगी.
पहली बार केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ हो रही है. इसको लेकर CBI हेड क्वार्टर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले पर राजनीती भी तेज हो गई है. बता दे विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं. वही बीजेपी इनपर पर हमलावर हो गई है.
बता दें केजरीवाल के समर्थन में आप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए थे. दिल्ली के कश्मीरी गेट पर उन्होंने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अरविंद के समर्थन में आए है. उन्होंने कहा कि पंजाब में शराब नीति से काफी फायदा हुआ है. जब तक केजरीवाल से पूछताछ होगी. तब तक तमाम नेता यहां पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ राघव चड्ढा भी मौजूद थे. CBI दफ्तर के नजदीक लोधी रोड पर तमाम नेता पहुंचे थे. दिल्ली पुलिस की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
इस मामले पर सौरभ भारद्वाज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई का मैं आपको अभी बता देता हूं. के पास कोई विकल्प ही नहीं है. वह जवाब देंगें फिर भी CBI कहेगी जवाब नहीं मिला. नहीं देंगें जवाब फिर भी यही बात कहेगी.
प्रदर्शन कर रहे आप विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
अरविंद केजरीवाल से CBI पूछताछ के खिलाफ AAP के नेता प्रदर्शन कर रहे थे. जहां आप के तीन विधायक समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए. इतना ही नहीं असम के गुवाहाटी में CM अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में लोग सड़कों पर उतर आए. मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई. लोगों ने केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाएं.
बता दे आप के नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें कहा कि केजरीवाल जी को बुलाए जाने से दिल्ली की जनता में बेहद आक्रोश है. पुलिस ने 32 विधायकों और 70 पार्षदों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं मुख्यमंत्री जी से मिलने आ रहे पंजाब के 20 विधायकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.