
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान खूब बयानबाजी हुई। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को पार्टी की तरफ से बोलने का मौका मिला। मुंगेर सांसद ललन सिंह अपने भाषण के दौरान पूराने तेवर में दिखे। बीते दिनों अमित शाह के साथ बहस के दौरान भी उनका तेवर अलग था। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए ललन सिंह ने BJP को मणिपुर मामले पर घेरा। मणिपुर के साथ-साथ हरियाणा हिंसे का भी मुद्दा उठाया गया। दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार होने के कारण जदयू ने बीजेपी को घेरा।
CBI, ED और Income tax को बताया बीजेपी का तोता।
Lalan Singh ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव हारने पर इनके तोते काटते हैं। उन्होंने 2017 के Bihar चुनाव की बात दुहराई। कहा कि पीएम Modi ने रिकार्ड 43 सभाएं की और महज 52 सीटें मिलीं। हार से बौखलाई बीजेपी ने अपने तोते CBI, ED और Income tax को छोड़ दिया। बिहार में Lalu Yadav पर इनके तोते शिकंजा कसने लगे। फिर हमने 2017 में जब इनसे गठबंधन किया तब यह शांत हुए। 2022 में हमने फिर इनसे गठबंधन समाप्त किया। इनके तोते फिर Bihar में दौरा कर रहे हैं। लगातार छापेमारियां हो रही हैं। लेकिन एक बात बीजेपी जान ले कि 2024 में 40 की 40 सीटें वो हारेगी।
अमित शाह को बताया सबसे बड़ा जुमलेबाज।
JDU नेता ने अगला निशाना अमित शाह को बनाया । पूर्णिया में Amit shah के भाषण पर कटाक्ष किया। अमित शाह कह रहे थे कि पूर्णिया हवाई अड्डा मोदी जी ने वनवाया है। जनता शाह जी की बात सुनकर हंसने लगी। जिस पूर्णिया हवाईअड्डा का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ। अमीत शाह दावा करते हैं कि उसे मोदी जी ने बनवाया है।
#JDU #NO_Confidance_motion #Lalan_singh_on_Amit_shah #BJP #Bihar #INDIA #Indiatop